अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय के नामकरण को लेकर प्रदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_271.html
नागपुर। गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय का नामकरण दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम पर किये जाने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को रॉयल गोंडवाना आदिवासी विकास युवा संघ ने नामकरण को लेकर प्रदर्शन करते हुए गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय का नामकरण गोंडवाना अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय किये जाने की मांग की।
प्रदर्शन के पश्चात पूर्व महापौर माया इवनाते के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि गोरेवाड़ा झू का नामकरण गोंडवाना अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय नहीं किया गया तो आगामी 26 जनवरी को काटोल नाका, गोरेवाड़ा रोड पर चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा।