Loading...

पा ल वि : डॉ श्रद्धा वाशिमकर का काव्य संग्रह लोकार्पित




नागपुर। शहर की बहुभाषी  कवयित्री डॉ श्रद्धा वाशिमकर की साहित्यिक कृति 'पा ल वि'
का लोकार्पण प्र. कुलाधिपति, दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान व सुविख्यात वक्ता, चिंतक डॉ वेदप्रकाश मिश्रा जी के हस्ते सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सागर खादीवाला ने की। पूर्व पुलिस अधीक्षक व साहित्यकार अनंत थोरात ने पुस्तक समीक्षा की। संचालन का दायित्व सुप्रसिद्ध कवि अनिल मालोकर ने निभाया. वहीं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य अविनाश बागड़े ने प्रास्ताविक संबोधन किया. 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. दबी छिपी लेखन प्रतिभाओं को सामने लाने के अविशा प्रकाशन के सदप्रयासों की सभी वक्ताओं ने एकमत से सराहते हुए डॉ वेदप्रकाश मिश्रा ने डॉ श्रद्धा के लेखन को डॉक्टर समुदाय के लिए एक उपलब्धि निरूपित किया. डॉ श्रद्धा वाशिमकर ने अपने स्वागत सत्कार का अपने मनोगत में उत्तर दिया. 

सुप्रसिद्ध समाजसेवी और मोटिवेशनल स्पीकर  वाधन दास तलरेजा ने कवयित्री के प्रयासों को आशीर्वचन प्रदान किए. पुणे से पधारे धनंजय टोकेकर ने काव्य पाठ कर समारोह को जीवंत बनाया. कार्यक्रम संयोजन  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने किया. सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनिल वाशिमकर ने सबका आभार माना. 

नगर के गणमान्य अतिथियों का कार्यक्रम में उत्स्फूर्त सहभाग उल्लेखनीय रहा. प्रमिला व बलवंत वाशिमकर, जिए सिंध के संपादक राजेश स्वामनानी, शेखर गोड़घाटे, डॉ अनिल जवाहिरानी, अंजलि व आस्था बंबोले, डॉ विशाखा और अविशा बागड़े, संगीता थोरात, सुजाता वाशिमकर, आदित्य धनविजय, प्रियंका, स्कैन डॉट कंप्यूटर के सी डी शिवनकर, श्रीकृष्ण नागपाल संपादक राष्ट्र पत्रिका और अन्य विशेष तौर पर उपस्थित थे.
साहित्य 924864305085899298
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list