दुर्गा पूजा तथा दशहरा पर्व सादगी से मनाएं : जिलाधिकारी
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_99.html
नागपुर। जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे ने नवरात्रौत्सव, दुर्गा पूजा तथा दशहरा का पर्व मनाते समय कोरोना की पार्श्वभूमि को देखते हुए भीड़ नहीं बढ़े इसकी सावधानी बरतते हुए गरबा, दांडिया व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित न करते हुए स्वास्थ्य विषयक उपक्रम आयोजित करने को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है। कोरोना से उत्पन्न संसर्गजन्य परिस्थिती का विचार करते हुए जिले में नवरात्रौत्सव सार्वजनिक स्वरुप में नहीं मनाते हुए अत्यंत साधी पध्दति से घरेलू अथवा व्यक्तिगत स्वरूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में प्रशासन की ओर से मार्गदर्शक सूचना जारी की गई है। उसका पूरी शिद्दत के साथ पालन करने का आह्वान भी जिलाधिकारी ने किया है।