Loading...

ड्युटी पर पुलिस कर्मियों के मोबाइल पर प्रतिबंध

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जारी किये आदेश  

नागपुर। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने आदेश जारी किये हैं, यातायात के प्रबंधन, नाकाबंदी अथवा किसी भी विजिबल फिक्स प्वाइंट पर कार्य में तत्पर पुलिस कर्मियों को मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

इस आदेश के जारी करने का उद्देश्य शहर पुलिस को अपने कार्य के प्रति और अधिक प्रभावी व केंद्रित करना है। पुलिस आयुक्त ने अपने एक अन्य आदेश के तहत शहर पुलिस के लिए अतिरिक्त 50 वाकी - टाकी और वायरलेस कम्युनिकेशन सेट भी वितरित करवाए हैं। 

पुलिस आयुक्त ने अपने प्रशासन से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि शहर की तमाम सक्रिय पुलिस चौकियों एवं पोस्ट में लैंडलाइन फोन लगाए जाएं। ताकि इमरजेंसी मैसेज प्राप्त किये जा सके और दिए जा सकें। 

यातायात पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के अनुसार, यातायात विभाग में तैनात पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि वे कार्य पर तत्पर रहने के दौरान अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रखें। 

यदि इस आदेश की अवहेलना करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

उल्लेखनीय है कि गत दिनों ट्राफिक की अव्यवस्था को लेकर एक सुओ मोटो पीआईएल पर सुनवाई करते हुए मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए नाराजी व्यक्त की थी किन्तु अपनी राय में न्यायालय ने सेलुलर फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जैसी कोई बात नहीं की थी। 

इस आदेश के जारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि अखबारों में भी कई बार मोबाइल फोन पर व्यस्त पुलिस कर्मियों की तस्वीरें छपती रही हैं। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि इन रिपोर्टों के चलते ही पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने उपरोक्त आदेश जारी किया है। ताकि पुलिस को अपने कार्य के प्रति और अधिक चुस्त - दुरुस्त बनाया जा सके।
समाचार 212479154175564242
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list