Loading...

गैरहाजिर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

नागपुर। नगरसेवक हरीश ग्वालबंशी ने मनपा की सर्व साधारण सभा में महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52, 53 (ए), 54, 55, 56 के अंतर्गत निर्माण काम नक्शा मंजूर करने के संदर्भ में महापौर संदीप जोशी द्वारा गठित समिति की बैठक डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में हुई। 

बैठक की अध्यक्षता स्थायी समिति के सभापति विजय झलके ने की. बैठक में अनुपस्थित रहने की वजह से अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश झलके ने दिए हैं।  

झलके ने दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन किया था। इसकी सूचना सभी संबंधित विभाग को दी गई थी, लेकिन फिर भी अधिकारी उपस्थित नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की। 

इसके अलावा बैठक के सदस्य, अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाने ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
बैठक में विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, स्थापत्य व प्रकल्प समिति के सभापति अभय गोटेकर,बसपा पक्षनेता वैशाली नारनवरे उपस्थित थे.
समाचार 2138471638550140304
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list