Loading...

कुमेरिया मित्र परिवार ने ज्योति को सराहा

चांदी की दुर्गा मूर्ति देकर किया सम्मानित

नागपुर। शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन की पदस्थ महिला नायक ज्योति चोखाजी पानतावणे का पूर्व उपमहापौर, नगरसेवक किशोर कुमेरिया व मित्र परिवार ने पुष्पगुच्छ एवं चांदी की दुर्गादेवी की मूर्ति देकर सम्मान किया। 

ज्योति पानतावणे को महल स्थित गांधी गेट पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर एक बैग पड़ी हुई नजर आई। इस बैग को उठाकर उन्होंने देखा तो उसमें रुपए भरे हुए थे। 

यह बैग उन्होंने थाना कोतवाली में लाकर जमा कर दी और पुलिस ने उस बैग धारक की खोज शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि यह बैग राजेन्द्र स्कूल के पास कोठी रोड, महाल निवासी चुनाराम जेठाराम चौधरी की है। वे यह बैग लेकर मजदूरों को मजदूरी देने के लिए जा रहे थे। 

उनसे पहले पूछताछ कर बैग में रखी गई रकम की जानकारी ली गई। उनके बताए अनुसार जब बैग में रखे गए नोटों की गिनती गई तो उनकी बात सच निकली। बैग में कुल 43,300 रुपये पाए गए। 

पुलिस को इस बात की तसल्ली होते ही कि यह बैग चुनाराम की है, उन्हें वह बैग लौटाई गई। महिला पुलिसकर्मी के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व उपमहापौर, नगरसेवक किशोर कुमेरिया व मित्र परिवार सहित सागर चरडे, राजेश शेंगर, वैभव मानापुरे, रोशन टेकाले एवं कोतवाली पुलीस स्टेशन  के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
सम्मान 1947465083382851208
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list