Loading...

रक्तदाताओं का किया कोरोना योध्दा सम्मान

नागपुर। महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद के निवेदन पर आयोजित शिविर में डा. आशीष खंडेलवाल के नेतृत्व में जीएसके ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं दी। नवरात्रि के दौरान रक्तदान शिविरों को प्रोत्साहन देते हुए मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन पर किया गया जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला। 

समस्त रक्तदाताओं का डोनर कार्ड और कोरोना योध्दा सम्मान प्रदान कर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल के डी जी लायन संदीप खंडेलवाल और श्रवण कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

आयोजन में श्री सौराष्ट्र लेउवा पटेल समाज के भरतभाई मांगरोलिया, दिनेश भाई बाबरिया, ललित भाई खोयाणी, श्री त्रिमूर्ति नगर गुजराती युवक मंडल के प्रफुल भाई बाजरिया हिम्मत भाई पटोलिया, निकुंज भाई बाबरिया, श्री मनीष नगर गुजराती युवक मंडल के अमरीश भाई दवे, राकेश भाई पान्सुरिया, निर्मेश भाई काछडिया, श्री गुजराती युवक मंडल के ललित भाई थुमार, जयेश भाई भवानी, राजू भाई भुवा, लायंस क्लब सवाज के अध्यक्ष सुरेश भाई पटेल, जयंती भाई हिरानी, दीपक भाई सावलिया, डा. जितेंद्र तलाविया आदि की उपस्थिति रही। एक्टिविटी चेयरमैन अशोक भुवा एवं घनश्याम भाई भुवा के साथ समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
सामाजिक 1958403946129673027
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list