लायंस क्लब का महा रक्तदान शिविर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_956.html
नागपुर। नवनिर्मित लायंस क्लब नागपुर सावज ने विश्व सेवा सप्ताह के दौरान महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
क्लब के अध्यक्ष सुरेश पटेल, सचिव जयंती हिरानी व खजांची दीपक सावलिया ने महाराष्ट्र लॉ यूनिवर्सिटी साइट पर शिविर के लिए कोविड - १९ के नियमों का पालन हो, ऐसी व्यवस्था की। करीब ८८ रक्तदाताओं के साथ रमणिक सुवागिया, राजेश सावलिया, शैलेश छोड़वड़िया, प्रगनेश पटेल, पंकज दोमड़िया ने रक्तदान किया।
प्रत्येक दाता को कोविड सुरक्षा किट प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप खंडेलवाल, राजे मुधोजी भोसले, यशोदा भोसले, नवीन पटेल, विनोद वर्मा, निशिकांत प्रतापे, पवन देशमुख, डॉ. वीणा तलविया, डॉ. जितेंद्र तलविया, जतिन पटेल, घनश्याम बाबरिया, मुकुंद पत्की, अशोक भुवा, हार्दिक पडेल, चिन्तन सतासिया सहित अन्य उपस्थित थे।