Loading...

दुर्घटनाओं से मिलेगी मुक्ति : नितिन राऊत

हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड करने के कार्य का हुआ शुभारंभ 

नागपुर। दशहरा के दिन ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने  उत्तर नागपुर के सुगतनगर परिसर की ४ किमी लंबी हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड करने के कार्य का शुभारंभ किया। 

घनी बस्तियों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने शुरू किया है। उन्होंने बताया कि दीक्षितनगर,  मानव मंदिर, विश्रामनगर, सुगतनगर, आरमोर,  - टाऊनशिप, नारा घाट परिसर से - गुजरने वाली लाइन को अंडरग्राउंड  करने के लिए २.२७ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

३० संवेदनशील क्षेत्र उत्तर नागपुर में हाईटेंशन लाइन के संदर्भ में ३० दूर्घटनाग्रस्त क्षेत्र हैं। राऊत ने बताया कि सभी स्थानों पर बिजली की लाइन अंडरग्राउंड करने का निर्णय लिया गया है। इसमें कुल ९.२७ करोड़ रुपये खर्च होगा। ये कार्य डीपीसी फंड के माध्यम से किये जाएंगे। इससे इलाके में रहने वाले नागरिकों को दूर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी। 

इस दौरान महावितरण के नागपुर परिक्षेत्र प्रभारी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, कार्यकारी अभियंता राजेश घाटोले, एमआरएस उपविभाग के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता गिरधर सोरटे उपस्थित थे।

समाचार 4577469031296735058
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list