Loading...

ओसीडब्ल्यू ने पानी बिल के भुगतान व समस्या किया ऑनलाइन

नागपुर। पानी की किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत ओसीडब्ल्यू ने घर बैठे नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाइन बिल के भुगतान सहित सुविधा उपलब्ध कराई है. बताया गया कि अब ग्राहक सेवा केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं. पानी बिल अब www.ocwindia.com, नागपुर वॉटर एप व पेटीएम आदि के माध्यम से घर बैठे जमा की जा सकेगी. डिजिटल सेवा से केवल बिल जमा की सुविधा ही नहीं बल्कि नागरिक पानी के संदर्भ में समस्या का निराकरण भी कर सकेंगे. मोबाइल एप्लीकेशन के साथ ही पेटीएम से बिल स्वीकार किये जाएंगे. नागरिकों को बिल पर उपलब्ध CAN क्रमांक और बिल की रकम डालनी होगी. बिली की रसीद पेटीएम से प्राप्त होगी. कैशलेस व्यवहार के लिए मनपा व ओसीडब्ल्यू ने सभी जोनल कार्यालय में स्वाइप मशीन उपलब्ध किया है. अपील की गई है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी अपने घरों पर रहें और घर बैठे ही उपरोक्त सुविधाओं का लाभ उठाएं. किसी तरह की शिकायत हो तो ज्येष्ठ नागरिक टोल फ्री क्रमांक 1800 - 266 - 9899 पर या 7028903636 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं.

सहायता 3584001104662664994
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list