दयानंद आर्य कन्या महविद्यालय का प्रेरणा दिवस
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_905.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महािद्यालय के एनएसएस युनिट द्वारा 15 अक्टूबर को डॉ अब्दुल कलाम की जयंती पर वाचन प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष दयानंद आर्य कन्या महािद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रृद्धा अनिल कुमार थीं।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए वाचन की आदत डालने का महत्व स्पष्ट किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ मुग्धा देशपांडे ने व आभार प्रदर्शन डॉ सुजाता चक्रवर्ती ने किया।