शासकीय अस्पतालों में शुरू करें प्लॉज्मा थेरेपी : विधायक गिरीश व्यास
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_90.html
नागपुर। भाजपा विधायक गिरीश व्यास ने पत्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तथा पालक मंत्री से कोरोना संक्रमण के अंतर्गत गव्हर्नमेंट मेडीकल कॉलेज एवं इंदीरा गांधी मेडीकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने की मांग की है। दोनों शासकीय अस्पतालों में बडी ब्लडबैंक है, डॉक्टर्स है उसका उपयोग इस प्लाज्मा थेरेपी द्वारा कोरोना मरीजों को हो सकता है। बडी संख्या में कोरोना मरीज इन अस्पतालों में भर्ती थे उसका (डाटा) सरकारों के पास हैं। जो मरीज ठिक हो गये उनका प्लाज्मा चेक करके दुसरे रूग्णों दिया जा सकता है, जिससे मरीज जल्द स्वस्थ्य होंगे। निजी लेबोरेटरीज ब्लडबैंक में प्लाज्मा हेतु 10 हजार रूपये देने पड़ते हैं, जो मध्यम वर्गीय परिवार पर बोझ हैं। इस बात पर तुरंत विचार करने का आव्हान तुरंत दे।