सत्यनारायण नुवाल विदर्भ के नव उद्योजकों के लिए प्रेरणास्पद : डॉ. नितिन राऊत
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_9.html
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन की प्रशंसा
नागपुर। आकाश तथा पिनैकल क्षेपणास्त्र, आरडीएक्स विस्फोटक के अलावा सेना को लगने वाले विविध आयुधों के लिए पूरक सामग्री तैयार करने वाले सोलर एक्सप्लोसिव के प्रवर्तक सत्यनारायण नुवाल विदर्भ के नव उद्योजकों के लिए प्रेरणास्पद साबित हुए हैं। यह उद्गार पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने जिला प्रशासन के
बचत भवन सभागृह में सत्यनारायण नुवाल के सत्कार समारोह में व्यक्त किये। पालकमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण जब सम्पूर्ण उद्योग विश्व में मंदी का दौर है, कई लोगों का रोजगार छिन गया है, ऐसे काल में सोलर एक्सप्लोजिव ने सभी शासकीय नियमों का पालन करते हुए अपना उद्योग शुरू रखा। संरक्षण विभाग ने हाल में उन्हें 409 करोड़ 10 लाख रुपयों का हैन्ड ग्रेनेड निर्माण करने का ठेका दिया है। इससे विदर्भ के अनेक बेरोजगारों को प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी ऑनलाइन उपस्थित थे। उन्होंने भी सत्यनारायण नुवाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। समारोह में उद्योग क्षेत्र के विदर्भ इंडस्ट्रियल असोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश राठी, बुट्टीबोरी मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, एमआईडीसी इंडस्ट्रिज असोसिएशन, (हिंगणा ) चंद्रशेखर शेगांवकर तथा विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।