Loading...

अपराध पर कसेंगे नकेल : डीसीपी लोहित मतानी

विश्व सिंधी सेवा संगम का दि जेंटलमेन शो  

नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज से जुड़ी एकमात्र संग़ठन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा आयोजित दि जेंटलमेन शो जो कि विश्व के 97 देशों में और पूरे देश मे लाखों दर्शकों द्वारा बेहद दिलचस्पी से देखा जाता है। शो का संचालन करते है संगठन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ राजू मनवानी। 

विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि शनिवार के शो में जेंटलमेन थे नागपुर के डीसीपी परिमंडल 3 के आईपीएस लोहित मतानी। जिन्होंने अभी 7 दिन पूर्व अमरावती से नागपुर आकर अपना चार्ज संभाला है। 

शो में उनका परिचय और स्वागत करते हुए प्रताप मोटवानी ने बताया पूरे महाराष्ट्र से एकमात्र आईपीएस पुलिस अधिकारी लोहित मतानी ने पूरे देश के सिंधी समुदाय को गौरवान्वित किया है। पूरे विश्व के सिंधी समाज को यह प्रेरणास्त्रोत संदेश दिया है। अगर लगन और मेहनत की जाए तो सिंधी समाज के युवा आईपीएस या आईएएस बनना मुश्किल नही। 

मोटवानी ने अमरावती के समाजसेवी पितातुल्य नानक आहूजा का धन्यवाद किया। डॉ राजू मनवानी ने उन्हें पुछा कि उनकी जीवन यात्रा कैसे शुरू हुई। 

मतानी ने बताया उनका जन्म राजस्थान कोटा में हुआ। उन्होंने 2012 में इंजीनियरिंग पास की और विदेश में नोकरी के ऑप्शन थे, पर देश मे ही काम कर देश की सेवा करनी थी इसीलिए मैंने 2014 में आईपीएस की परीक्षा पास कर पुलिस की सर्विस जॉइन की। 

पुलिस मे हम प्रत्यक्ष आम नागरिकों के संपर्क में आकर काम कर सकते है। उन्होंने बताया कि जलगांव में वे अतिरिक्त एसपी थे, रामटेक उपखंड में एसडीपीओ के रूप में तैनात थे और उसके बाद अमरावती में एसआरपीएफ कमांडेंट थे। 

अभी उनकी नियुक्ति नागपुर में परिमंडल 3 में डीसीपी पद पर हुई है। नागपुर आते ही उन्होंने एक वीडियो से अपील जारी की है जिसमे उन्होंने नागपुर की आम जनता से कहा है कि आम जनता उनसे  24 घंटे सातों दिन, सीधे उनके मोबाइल क्रमांक 7028059687 पर सम्पर्क कर अवैध गतिविधियों की सूचना दे सकती है। 

जुआ स्पॉट, अवैध शराब और आईपीएल सट्टेबाजी से संबंधित इनपुट कर सकती है। नागरिकों के लिए सदैव उपस्थित रहूंगा। मतानी ने कहा, अगर मैं किसी मीटिंग या किसी अन्य काम में व्यस्त हूं, तो मेरी आरटीपीसी (रेडियो टेलीफोनी पुलिस कांस्टेबल) को शिकायतों को नोट करने के लिए सौंपा जाएगा। 

यह कदम अपनी तरह का पहला है जहां शीर्ष पुलिस ने अपना संपर्क नंबर सार्वजनिक रूप से साझा किया है। उन्होंने नागरिकों और पुलिस के बीच की खाई को पाटने के लिए इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में अपराधों पर नकेल कसेंगे। उन्होंने बताया कि उनका विवाह जबलपुर से मंजीत से हुआ वह भी ऐसी अपराध से जुड़ी महिलाओं को वहाँ से निकाल उन्हें स्व योजगार हेतु प्रेरित करती है, और उसमे वह भी उन्हें पूरा सहयोग देते है। 

वह मानते है कि अधिकांश अपराधी मजबूरी में अपराध करते है कोर्ट से उन्हें सजा मिलती है पर अगर उन्हें सही ढंग से मोटिवेशन किया जाए तो वह अपराध का रास्ता छोड़ सामान्य जिंदगी जीते है। वे स्व योजगार के तहत उन्हें सेनेटाइजर, अगरबत्ती और अन्य ऐसी वस्तुओं को बनाने की ट्रेनिंग देते है ताकि वह खुद कमा कर जीवन यापन कर अपराध से दूर हो सके। 

उन्होंने अपना आदर्श नागपुर के पुलिस वर्तमान आयुक्त अमितेश कुमार को मानते है। उन्हें सौभाय है कि उनके नेतृत्व में उन्हें कार्य करने का अवसर मिला है। 

मतानी ने बताया कि उन्होंने 3 पुस्तके भी लिखी है जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। अंत में उन्होंने सिंधी समाज को संदेश दिया कि आपस मे मिल कर कार्य करे, और समाज के बच्चों को आईएएस और आईपीएस के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया। 

शो के अंत मे दादा गोपालदास सजनानी और सुहिना सिंधी के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी ने किया। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने मोहित का शो के लिए समय देने का आभार माना।

सामाजिक 2391649540424826079
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list