राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने किया आंदोलन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_873.html
नागपुर। राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील गव्हाणे व विदर्भ प्रमुख आशीष आवले, शहर अध्यक्ष रवि पराते के नेतृत्व में विद्यार्थियों की अग्निपरीक्षा ऐसा बैनर लेकर राज्यपाल व उपकुलपति के विरोध में आरटीएम नागपुर विवि के सामने निषेध आंदोलन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुनील गव्हाणे ने बताया कि करोना वायरस की पार्श्वभूमि पर निर्माण हुए खतरे को दुर्लक्ष करते हुए राज्य के विविध विश्वविद्यालयों में परीक्षा शुरू हैं।
विवि में अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू हैं। परंतु विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद आगे भी परीक्षा को इसी तरह से शुरू रखा गया तो एनसीपी की ओर से राज्य के सभी विवि व राजभवन के सामने धरना आंदोलन करने की चेतावनी प्रदेशाध्यक्ष सुनील गव्हाणे ने दी।
इस अवसर पर राहुल पांडे, नागेश देडमुठे, राहुल कामले, विश्वजीत तिवारी, हिमांशु पंचबुधे, आकाश चौधरी, रुद्र धाकड़े, मनीषा शाहु, रोशन नंदनवार, रजत अतकरे, सुगत भीमटे, निखिल चाफेकर, प्रमोद गारोडी आदि उपस्थित थे।