सरकार से कलाकारों के लिए कादर अकादमी ऑफ म्यूजिक ने मांगी मदद
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_87.html
नागपुर। राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कोरोना काल में कलाकारों को सहयोग करने की कादर अकादमी ऑफ म्यूजिक के डायरेक्टर पार्श्वगायक एम. ए. कादर ने मांग की है। उन्होंने बताया कि गायक और वादक कलाकारों के साथ कार्यक्रम को कामयाब बनाने में जिनका अहम योगदान होता है, उनमें साउंड इंजीनियर, लाइटमैन, कैमरामैन, वीडियोग्राफर, हेल्पर, स्टेज डिजाइनर, मंच संचालक, मिमिक्री आर्टिस्ट होते हैं। विगत 6 माह से कहीं पर भी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं होने से कलाकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कादर ने सरकार से सवाल किया कि जब हर वर्ष कलाकारों से स्टेज परफार्मेंस टैक्स वसूल किया जाता है तो फिर सरकार ने उनकी मदद भी करना चाहिए जिससे इस संकट की घड़ी में उन कलाकारों के परिवार की मदद हो सके।