Loading...

सतर्क एवं सुरक्षित रहे : डॉ. प्राजक्त देशमुख

डाईबेटीक असोसिएशन का पदारोहण संपन्न

नागपुर। वरीष्ठ सलाहगार हृदयरोग तज्ञ तथा मधुमेह विशेषज्ञ डॉ प्राजक्त देशमुख ने डाईबेटीक असोसिएशन के अध्यक्ष पद का एवं सल्लाहगार चिकित्सक डॉ पियुश खेरडे ने मानद सचिव पद का पदभार ग्रहण किया। 

नयी कार्यकारीणी ने रविवार 18 अक्तुबर को आभासी पदारोहण कार्यक्रम मे कार्यभार संभाला. नयी टीम का आभासी पदारोहण कार्यक्रम सुबह 10 संपन्न हुवा। सद्य अध्यक्ष डॉ. शंतनू सेनगप्ता अपना पदभार डॉ प्राजक्त देशमुख को सुपूर्द किया। 

कार्यकारीणी पर डॉ शंतनू सेनगुप्ता पूर्व अध्यक्ष, डा नितीन वडस्कर पूर्व सचिव, डॉ महेश फुलवानी व डॉ राजेश देशमुख उपाध्यक्ष, सहसचिव डॉ नितीन तिवारी तथा डॉ परिमल तायडे, डॉ अजय साखरे कोषाध्यक्ष, नियुक्त किये गये है। 

अन्य 12 सदस्यों की कार्यकारी संचालक मंडल पर डॉ अनिल रांजगिरे, डॉ अर्जुन देशमुख, डॉ बी के शर्मा, डॉ जयेश तिमाने डॉ मुकुद गणेरीवाल, डॉ महेश कृपलानी, डॉ पी पी देशमुख, डॉ प्रवीण नितनवरे, डॉ रविंद्र सरनाईक डॉ सुहास कानफाडे, डॉ सूरेश गायकवाड, तथा डॉ स्वपना खानझोडे ने कार्यभार संभाला।  

डॉ सुनील गुप्ता गव्हींग काऊन्सील के अध्यक्ष एवं डॉ मधुकर खेरडे सचिव व डॉ. प्रशांत अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष का जिम्मा निभायेंगे। पदारोहण के बाद अव्याहत वैद्यकीय शिक्षण सत्र लिया गया। 

सत्र मे डॉ. प्राजक्त देशमुख ने 'कोविड संक्रमण व मधुमेह' इस विषय पर अपना अध्यक्षीय भाषण दिया। लोकडाउन एवं कारोना महामारी के चलते हम सबने जीवन मे उलथ पुलथ देखी है। डॉक्टर को तबियत नियमित जांच के लिये ले जाना भी बंद हुवा था। 

कई मरिजो कों दर्द सहन करते पड़ा रहना पड़ा था। स्वास्थ्य समस्या पेचिदा बन गई थी। अनेक मधुमेहीयो को कोरोना हुवा व कुछ सवर पाये तो कुछ सिधार गये। रूग्ण, वैद्यकीय तज्ञ, रिस्तेदारो एवं मित्रमंडली को इसका नुकसान उठाना पड़ा था, पर कई नई बाते हमने सिखी। 

अभी सतर्कता तथा सुरक्षा बरतने महत्वपूर्ण बात की ओर ध्यान देने पर उन्होंने जोर दिया।  सत्र की अध्यक्षता पद डॉ शंकर खोब्रागडे और डॉ. सुनील अंबुलकर ने निभाई। तथा पश्चात पहला अतिज्ञी भाषण डॉ. शैलेष पितले ने किया। आपने औषधी द्रव्य 'डापागलीफ्लोझिन तथा हृदयस्वास्थ्य लाभ" इस विषय पर नये विचार रखे। डॉ. संजय नायडू एवं डॉ. प्रमोद गांधी ने इस सत्र की अध्यक्षता की। दूसरा भाषण डॉ. सुनील गुप्ता ने मधूमेह तथा गर्भावस्था पर अपने विचार रखे। 

इस प्रसंग पर डॉ. जय देशमुख और डॉ. संजय जैन ने अध्यक्षता की। अंततः डॉ. पियुश खेरडे मानद सचिव ने आभार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। श्रोताओ ने झूम बैठक के दौरान वक्ताओ से वार्तालाप कर प्रश्न उत्तर किया। 

कोरोना नियमावली का पालन करते आभासी कार्यक्रम संपन्न हुवा। डॉ. प्राजक्त देशमुख ने अपने कार्यकाल मे उज्वल परंपराओका ध्यान रखते हुवे बहुआयामी विविध कार्यक्रम लेने का निर्णय लिया। 
नियुक्ति 1437495844819504046
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list