अनुदान नहीं देने के विरोध में किया आंदोलन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_860.html
नागपुर। संजय गांधी निराधार योजना 5 तथा श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों - को विगत मई माह से - सरकार द्वारा अनुदान नहीं देने के विरोध में उत्तर नागपुर भाजपा द्वारा कमाल चौक पर - आंदोलन किया गया।
भाजपाइयों ने पालकमंत्री के विरोध में नारेबाजी की। इस मौके पर विधायक गिरीश व्यास, उत्तर नागपुर मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रभाकर येवले, भोलानाथ सहारे, संजय तरारे, ओमप्रकाश इंगले, राधा तिवारी आदि ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।