तुलजा भवानी देवस्थान में अश्विन नवरात्रि
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_829.html
नागपुर। तुलजा भवानी देवस्थान में 17 से 25 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले अश्विन नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई है.
तुलजा भवानी देवस्थान, मनीषनगर रेलवे गेट, इलाहाबाद बैंक के सामने सुबह 5 बजे मां का अभिषेक, 9 बजे आरती कर प्रधान घट की स्थापना होगी. शाम 5 बजे मनोकामना अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी.
भक्तों को तुलजा भवानी के दर्शन रोज होंगे. विशेष दर्शन करने के लिए 9850735107 पर संपर्क कर सकते हैं. सफलतार्थ अध्यक्ष प्रवीण बालमुकुंद शर्मा, सचिन शर्मा, रामदेव शर्मा आदि प्रयासरत हैं.