करणी सेना ने विधानसभा अध्यक्ष से की चर्चा
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_821.html
फ़िल्म पद्मावती में हिन्दू राजपूतों पर लगे गुन्हा वापस लेने की मांग की
नागपुर। करणी सेना की और से प्रतिनिधि मण्डल ने महाराष्ट्र मे फ़िल्म पद्मावती में लगे हिन्दू राजपूतों पर लगे गुन्हा वापस लेने की मांग की है, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पंकज सिंह, नागपुर जिला अध्यक्ष पंजू तोतवानी औऱ नागपुर महानगर अध्यक्ष अमोल ठाकरे के नेतृत्व में महारष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले से मांग की है।
श्री पटोले द्वारा महाराष्ट्र मुख्य्मंत्री से चर्चा कर शीघ्र अति शीघ्र इस विषय का निवारण करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मण्डल मे हितेश जोशी, सुभाष कोटेचा, देवेश व्यास, प्रिंस मारवाह, कमाल हरियाणी, सुरेश गाँधी की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही अन्य विषयो पर चर्चा भी हुईं जिन पर नानाभाऊ पटोले दवारा सकारात्मक समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।