रामटेक में इस वर्ष प्रतिकात्मक होगा रावण वध
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_819.html
राजु कापसे
रामटेक। कोरोना संकटकाल के चलते इस वर्ष दशहरे के दिन होनेवाला रावणवध कार्यक्रम अत्यंत अल्प उपस्थिति में प्रतिकात्मक रुप से मनाए जाने का निर्णय तहसील कार्यालय में हुई एक नियोजन बैठक में लिया गया हैं।
25 अक्तुबर की शाम रामटेक नगर की दक्षिणी सीमा से बाहर मानापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत डिगी के मैदान में प्रतिवर्ष रावणवध का कार्यक्रम होता हैं। गढमंदिर स्थित राममंदिर, लक्ष्मण मंदिर के पुजारी, सुरक्षा रक्षक का दल जिसे 'निशान' कहा जाता हैं, वह पैदल रैली द्वारा कार्यक्रम स्थल तक पैदल आता हैं।
वहां हजारों की उपस्थिति में मिट्टी से बने रावण का सीर धड से अलग किया जाता हैं। दांडपट्टा अखाडे निकलते हैं। नागरिक एकदूसरे को बधाईयां देते हैं।
लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गढमंदिर से केवल 10 - 12 चुनिंदा व्यक्ति वाहन द्वारा 'निशान' लेकर सीधे कार्यक्रम स्थल डिगी के मैदान पर पहुॅंचेंगे। यहां शासन, प्रशासन के संबंधित अधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधि ऐसे लगभग 40 - 50 व्यक्ति कोविड - 19 के निर्देशानुसार उपस्थित रहेंगे।
पुलिस का तगडा बंदोबस्त होगा। कार्यक्रम स्थल की ओर आनेवाले सभी रास्ते बंद होगे। नागरिकों को यहां प्रवेश बंदी हैं। जिससे गर्दी नहीं होगी। रावण वध के बाद 'निशान' पुनः गढमंदिर वाहन से ही वापस जाएंगे। नगर में भी हालात सामान्य रखें जाएंगे। ज्यादा गर्दी टाली जाएगी।
रैली के साथ पुरानी शस्र कलाओं का प्रदर्शन करनेवाले अखाडों की रैलियों पर भी इस वर्ष पाबंदी हैं। कोरोनाा ने नवरात्रोत्सव को भी प्रभावित किया हैं। गरबा आयोजन ना होने से आयोजक गरबा मंडलों सहित गरबा नर्तक भी निराश हैं।