महाराज अग्रसेन की जयंती सादगी से मनाई
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_817.html
नागपुर। अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन भवन, रविनगर स्थित अग्रसेन मंदिर व अग्रसेन छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अग्रवाल समाज के आराध्य महाराज अग्रसेन की जयंती कोविड - १९ के प्रकोप को देखते हुए सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए समारोह सादगी से मनाया गया।
शहर में अग्रसेन जयंती पर आयोजित सभी रंगारंग कार्यक्रम पहले ही रद्द कर दिए गए थे। हालांकि इसके बावजूद अग्र बंधुओं में अपने आराध्य की जयंती पर उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई।
अग्रसेन मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, अग्रसेना छात्रावास के सचिव सीए कैलाश जोगानी, एडव्हॉक कमेटी मेंबर प्रकाश गोयल, प्रल्हाद अग्रवाल, राजकुमार बाछुका, लक्ष्मीकांत अग्रवाल आदि ने महाराजा अग्रसेन की पूजा - अर्चना की।