Loading...

भुवनेश्वरी एस बनी स्मार्ट सिटी की सीईओ

इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली आईएएस अधिकारी  

नागपुर। नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कार्यभार श्रीमती भुवनेश्वरी एस ने बुधवार को ग्रहण किया। 

प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश मोरोणे ने उनका तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। पश्चात भुवनेश्वरी ने मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी से मुलाकात की। श्रीमती भुवनेश्वरी एस मूलतः तमिलनाडु राज्य की है और वर्ष 2015 बैच के महाराष्ट्र कैडर में भारतीय प्रशासकीय सेवा की अधिकारी हैं। 

इससे पूर्व वे भंडारा व नासिक जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं। नागपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर उनकी हाल ही में नियुक्ति की गई है। इस पद पर नियुक्त होने वाली वे प्रथम आईएएस अधिकारी हैं। 

श्रीमती भुवनेश्वरी का स्वागत मुख्य वित्त अधिकारी नेहा झा, महाप्रबंधक राजेश दुफारे, डॉ. शील घुले, राहुल पांडे, अधिवक्ता मनजीत नेवारे, डॉ. प्रणिता उमरेडकर, मनीष सोनी, अमित शिरपुरकर, अमृता देशकर, सोनाली गेडाम, पराग अर्मल, अनूप लाहोटी, आरती चौधरी ने किया।
नियुक्ति 6146479625635964781
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list