पशु संवर्धन विभाग में बीमा सुरक्षा जल्दी लागू करे
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_8.html
नागपुर। कोरोना की पृष्ठभूमि पर आवश्यक सेवा में काम करने वाले पशु संवर्धन विभाग के अधिकारी, कर्मचारीयों को बीमा सुरक्षा देने की मांग महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित पशुवैद्यक संगठन ने की थी। कोरोना के समय में भी इस विभाग की सेवा बिना रुकावट शुरू थी, लेकिन सुरक्षा की मांग करने पर भी कोई भी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। इस दौरान विदर्भ और मराठवाडा में 'लम्पी स्किन' नाम के रोग का प्रकोप बढ़ गया। फिर भी जानवरों का परीक्षण अभियान शुरू था। इसके लिए किसानों के घर जाकर भी सुविधा प्रदान की गई। कई किसान अपने जानवरों को लेकर पशुवैद्यक अस्पताल में जांच के लिए आते है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मुश्किल हो जाता है। इस वजह से कोरोना के समय पशु संवर्धन विभाग में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई है, इसलिए सरकार ने बीमा सुरक्षा जल्दी लागू करनी चाहिए, कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल का खर्च उठाने, संक्रमण के दौरान अलग से क्वारंटाइन की छुट्टी दी जानी चाहिए, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने का इशारा महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित पशुवैद्यक संगठन ने दिया है। ऐसा महाराष्ट्र पशुवैद्यक परिषद के अध्यक्ष डॉ. अजय पोहरकर ने कहा है।