ज्येष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय संपत्ति का दर्जा एवं मासिक मानधन देना चाहिए : तेलंग
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_77.html
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक महामंडल विदर्भ के सचिव एड. अविनाश तेलंग ने मांग की है कि ज्येष्ठ नागरिक अपने परिवार सहित राष्ट्र की संपत्ति है, समाज के उन ज्येष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय संपत्ति का दर्जा एवं मासिक मानधन देना चाहिए। संस्था की ओर से वर्चुअल पद्धति से आयोजित वासंतिक सम्मेलन - २०२० एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वे संबोधित कर रहे थे। संस्था के अध्यक्ष प्रा. प्रभू देशपांडे, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षण महर्षि बाबा नंदनपवार प्रमुखता से उपस्थित थे। इस अवसर पर ऑनलाइन पद्धति से पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ। इसमें धारणी - मेलघाट के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील देशपांडे को समाज - ज्योत पुरस्कार, मुंबई की राष्ट्रपति शौर्यचक्र प्राप्त बालिका जेन सदावर्ते एवं नागपुर के हिंदुस्थान समाचार के पत्रकार मनीष कुलकर्णी को अप्पासाहब पाडलकर पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मीत अंजनकर रोलर - स्केटिंग खिलाड़ी को प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्रदान किया गया। संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ. मुरलीधर चांदेकर के हाथों सुनील देशपांडे का सत्कार किया गया। एड. अविनाश तेलंग के हाथों मनीष कुलकर्णी को सम्मानित किया गया। प्रभु देशपांडे एवं बाबा नंदनपवार ने संबोधित किया। प्रास्ताविक एड. अविनाश तेलंग ने किया। संचालन शिल्पा नंदनपवार ने किया।