रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए ट्रेनें शुरू करने कर ली तैयारी
नागपुर। सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है. रेलवे बोर्ड द्वारा नागपुर और मुंबई के बीच दूरंतो एक्सप्रेस चलाने के निर्देश दिये गये थे लेकिन बाद में इसके स्थान पर विदर्भ और सेवाग्राम एक्सप्रेस चलाने को कहा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड के आदेश में सभी जोन और मंडलों से कहा गया है कि छठ समेत अन्य कुछ स्पेशल ट्रेनें भी दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी शुरू कर दी जाये. इनमें नागपुर और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन 12139/40 सेवाग्राम एक्सप्रेस और 12105/06 विदर्भ एक्सप्रेस के अलावा 12135/36 नागपुर - पुणे - नागपुर एक्सप्रेस और 12113/14 गरीबरथ एक्सप्रेस और 11039/40 गोंदिया - कोल्हापुर - गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस भी शामिल हैं. हालांकि अभी इन्हें अन्य ट्रेनों के समान स्पेशल ट्रेन का नाम देकर ही चलाया जायेगा. आदेश में यह भी लिखा गया है कि दीवाली और छठ पूजा को देखते हुए ये ट्रेन सेवायें 15 और 20 अक्टूबर से शुरू कर देनी हैं. इसलिए सभी रेल डिवीजन अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है. लॉकडाउन के बाद से ठप पड़ी रेल सेवा ने अब स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया है. अक्टूबर माह से शुरू हो रहे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने अन्य ट्रेनें भी शुरू करने की तैयारी कर ली हैं. इनमें नागपुर से मुंबई चलने वाली विदर्भ और सेवाग्राम एक्सप्रेस के अलावा पुणे के लिए चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस भी शामिल है.