कोविड के उपचार में प्लाज्मा महत्वपूर्ण पर्याय : डॉ. हरीश वरभे
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_75.html
महानगर पालिका एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का हुआ कोविड संवाद
नागपुर। महापौर संदीप जोशी की संकल्पना से नागपुर महानगर पालिका एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'कोविड संवाद' फेसबुक लाइव कार्यक्रम में डॉ. हरीश वरभे एवं डॉ. कौस्तुभ उपाध्ये ने संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के उपचार के लिए इंजेक्शन अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका है। मात्र ‘प्लाज्मा' ही इसका एकमात्र महत्वपूर्ण पर्याय के रूप में सामने आया है। प्लाज्मा' के संदर्भ में पता चला है कि 'आरबीडी' (रिसेप्टर बॉयडिंग डोमेन) प्लाज्मा यह प्रगत उपचार पद्धति है। इसका उचित परिणाम भी अब दिखाई देने लगा है। कोविड शरीर में प्रवेश कर पेशियों पर आघात कर उसे बाधित करने का काम करता है। आरबीडी प्लाज्मा द्वारा पेशीं की प्रतिकार शक्ति बढ़ने के साथ ही वायरस को बाहर ही रोक दिया जाता है। इससे वायरस वहीं पर खत्म हो जाता है। इससे यह उपचार पद्धति अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है। इसके लिए कोरोना को मात दे चुके लोगों ने आगे आना चाहिए। प्लाज्मा की शक्ति प्रकृति ने प्रदान की है, उसके माध्यम से अन्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। इससे कोई भी विपरीत परिणाम नहीं होता है। सभी सुरक्षा साधनों के अनुसार ही प्लाज्मा लिया जाता है। उक्त महत्वपूर्ण संदेश मेडिकल संचालक, आरबीडी प्लाज्मा बैंक, लाइफ लाइन ब्ल्ड बैंक के डॉ. हरीश वरभे एवं प्रभारी क्रिटिकल केअर फिजीशियन, कोविड यूनिट भवानी हॉस्पीटल के डॉ. कौस्तुभ उपाध्ये ने दिया।