महाराष्ट्र राष्ट्रवादी शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_74.html
नागपुर। महाराष्ट्र राष्ट्रवादी शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों को ऑनलाइन अध्ययन - अध्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधी शासन का आदेश रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षा उपसंचालक को ज्ञापन दिया गया. चर्चा के दौरान बताया गया कि शासन का यह आदेश कोविड - 19 की आपत्ति के दौर में बिना कारण परेशान करने वाला है. स्कूलों में छात्र नहीं आ रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेस का लाभ भी सभी छात्रों को नहीं मिल रहा है. कई शिक्षक वर्क फार्म होम के तहत शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं. कोरोना के संकट में स्वास्थ्य की देखभाल सबसे जरूरी है. इस हालत में शिक्षकों पर ना काम का बोझ बढ़ाने का कोई औचित्य ही नहीं है. यही वजह है कि सरकार का उक्त आदेश शिक्षकों के लिए अन्यायकारक है. आदेश रद्द करने की मांग की गई. इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रवादी शिक्षक संघ नागपुर विभाग के अध्यक्ष खेमराज कोंडे, विभागीय सहसचिव ओमप्रकाश धाबेकर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सोनटक्के, संगठक गिरीधारी चौहान, महिला आघाडी प्रमुख स्मिता नाहतकर, काले, हरीदास पांगुल, रियाज काजी, चंद्रकांत ढोकने, कोषाध्यक्ष चंद्रभान सातघरे, प्रा.सतीश अवतारे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.