क्षत्रिय मराठा समाज ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_733.html
नागपुर। लौटते मानसून से जिन किसानों की खेती का नुकसान हुआ है, उन्हें राज्य सरकार से संपूर्ण कर्जमाफी, फसल बीमा राशि व तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग का क्षत्रिय मराठा समाज ने जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में कहा गया कि लौटते मानसून ने सर्वत्र हाहाकार मचाया है. किसानों की हाथ में आई फसल तो बर्बाद हुई ही, खेत की मिट्टी भी बह गई.
इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रशांत मोहिते, शशि होने, एड. वैभव जगताप, महेश माने, मिलिंद साबले, जयसिंह मोहिते, आशीष रास्ते, बंटी शिर्के, देवेंद्र मोहिते, महिला प्रमुख भाग्यश्री शिर्के, रजनी उगले, माधवी वाघमारे, रूपाली भराटे सहित अन्य उपस्थित थे।