Loading...

सफाई कर्मचारियों की समस्या होगी हल : महापौर

नागपुर। महापौर संदीप जोशी ने निर्देश देते हुए कहा है कि शहर की स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए सफाई कर्मचारी नियमित कार्य कर रहे हैं। आज के कोविड काल में सफाई कर्मचारी दिनरात सेवाकार्य कर रहे हैं। इन सभी सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की खबरदारी लेना मनपा की जिम्मेदारी है। उनका कोविड संक्रमण से बचाव हो, संक्रमण हुआ हो तो तत्काल उपचार मिले, इसके लिए जोनस्तर पर सभी सफाई कर्मचारियों की कोविड जांच की जाए। सफाई कर्मचारियों की लम्बित समस्या तथा कोविड - 19 काल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की समस्या हल करने के लिए
महापौर संदीप जोशी ने समीक्षा बैठक ली। मनपा मुख्यालय के डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिती सभागृह में हुई बैठक में स्थायी समिति सभापति विजय (पिंटू) झलके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, स्वास्थ्य समिती सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाने, उपायुक्त घनकचरा व्यवस्थापन डॉ. प्रदीप दासरवार, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, अतिरिक्त वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भावना सोनकुसले, स्वास्थ्य विभाग के राजेश लवारे, किशोर मोटघरे, अखिल भारतीय सफाई मजदूर काँग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयसिंग कछवाह, नागपुर महानगरपालिका शाखा अध्यक्ष प्रदीप महतो, मोती जनवारे आदि उपस्थित थे।

राजनीति 2779605617782203778
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list