डाईबेटीक असोसिएशन का पद ग्रहण समारोह
डॉ. देशमुख एवं डॉ. खेरडे अध्यक्ष व सचिव
नागपुर। डाईबेटीक असोसिएशन की नयी कार्यकारीणी का 18 अक्तुबर को आभासी पदग्रहण समारोह होगा। हाल ही में संपन्न आमसभा मे सत्र 2020 - 21 के कार्यकारीणी पदाधीकारीयों का चुनाव हुवा।
वरीष्ठ सलाहगार हृदयरोग तज्ञ तथा मधुमेह विशेषज्ञ डॉ प्राजक्त देशमुख का डाईबेटीक असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एवं डॉ पियुश खेरडे सल्लाहगार चिकित्सक की मानद सचिव पद पर अविरोध नियुक्ती की गयी।
नयी टीम का रवीवार 18 अक्टुबर 2020 को आभासी पदारोहण कार्यक्रम सुबह 10 संपन्न होगा। पूर्व अध्यक्ष डॉ. शंतनू सेनगप्ता अपना पदभार नए अध्यक्ष को सुपूर्द करेंगे।
कार्यकारीणी पर डॉ शंतनू सेनगुप्ता पूर्व अध्यक्ष, डा नितीन वडस्कर पूर्व सचिव, डॉ महेश फुलवानी व डॉ राजेश देशमुख उपाध्यक्ष, सह सचिव डॉ नितीन तिवारी और डॉ परिमल तायडे, डॉ अजय साखरे कोषाध्यक्ष, नियुक्त किये गये है।
अन्य 12 सदस्यों की कार्यकारी संचालक मंडल पर डॉ अनिल रांजगिरे, डॉ अर्जुन देशमुख, डॉ बी के शर्मा, डॉ जयेश तिमाने, डॉ मुकुद गणेरीवाल, डॉ महेश कृपलानी, डॉ पी पी देशमुख, डॉ प्रवीण नितनवरे, डॉ रविंद्र सरनाईक, डॉ सुहास कानफाडे, डॉ सूरेश गायकवाड तथा डॉ स्वपना खानझोडे कार्यभार संभालेंगे।
डॉ सुनील गुप्ता गव्हींग काऊन्सील के अध्यक्ष, डॉ मधुकर खेरडे सचिव व डॉ. प्रशांत अग्निीहोत्री कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभायेंगे।