रावण दहन कार्यक्रम स्थगित : दिलीप पनकुले
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_706.html
नागपुर। पूर्व समर्थ नगर के प्रांगण में विगत २५ वर्षों से यशवंतराव चव्हाण सोशल फोरम की ओर से जारी रावण दहन का कार्यक्रम व पटाखा शो इस बार कोरोना के कारण स्थगित किए जाने की जानकारी वरिष्ठ राकांपा नेता एवं रावण दहन आयोजन समिति के आयोजक दिलीप पनकुले ने दी। कार्यक्रम को लगातार आर्थिक सहयोग करने वालों का भी उन्होंने आभार माना।
दहशरे पर इस बार नागरिक व बच्चे इस वर्ष रावण दहन, रामलीला व पटाखा शो का आनंद नहीं ले सकेंगे। इसके लिए रावण दहन समिति के आयोजक दिलीप पनकुले, तात्यासाहेब मते, सोपानराव शिरसाट, विक्रांत तांबे, संग्राम पनकुले ने खेद जताया है।