नागपुर में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने लगी
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_70.html
नागपुर। जिले में कुल पाजिटिव की संख्या 86,572 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2,790 पर पहुंच गया।
शहर सहित जिले में रोज ही कोरोना पाजिटिव की संख्या में तेजी से कमी आ रही है और मरने वालों की संख्या भी नियंत्रित होने लगी है। इसके बावजूद डाक्टरों का कहना है कि कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हुई है।
भले ही यह कमजोर हुई हो लेकिन अभी भी कोविड - 19 से बचने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
रविवार को जिले में 482 नये पाजिटिव मरीज मिले जिसमें 337 शहर के, 139 जिले के ग्रामीण भागों के और 6 जिले के बाहर के हैं।
वहीं 23 की मौत हुई जिसमें शहर के 10, ग्रामीण भागों के 7 और जिले के बाहर के 6 का समावेश है। अब पाजिटिव व मौतों की संख्या कम होने से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है।