पूर्व मंत्री बंग ने जल संयंत्र का किया उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_683.html
श्री संत रामचंद्र महाराज की समाधि स्थल कडाजना में मिलेगा शुद्ध जल
नागपुर। पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने हिंगणा, नागपुर के दहेली ग्राम पंचायत के अंतर्गत श्री संत रामचंद्र महाराज की समाधि, कडाजना में शुद्ध जल संयंत्र का उद्घाटन किया।
कडाजना, नागपुर तहसील में श्री संत रामचंद्र महाराज की समाधि के रूप में प्रसिद्ध है। इसलिए, इस स्थान पर वर्ष भर भक्तों की एक बड़ी भीड़ होती है। इसे स्वीकार करते हुए, क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और नागपुर पंचायत समिति के उप सभापती संजय चिकटे ने यहां साफ पानी के संयंत्र की मांग की थी।
दहेली ग्राम पंचायत मानकर के सचिव और सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।
इस समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, नागपुर पंचायत समिती सभापती रेखा वरठी, पूर्व विधायक विजय घोडमारे, जी पी सदस्य वृंदा नागपुरे, नागपुर पीएस के उपसभापती संजय चिकटे, जीनिंग प्रेसिंग के अध्यक्ष प्रकाश नागपुरे,बाजार समिती कें पूर्व सभापती अहमदबाबू शेख, वसंत कांबळे, बाबाराव शिंदे, विष्णु माथनकर, नागपुर पंचायत समिति खंड विकास अधिकारी कोवे, जलदाय विभाग के इंजीनियर राहंगडाले मैडम आदि उपस्थित थे।