पीपल्स रिपब्लिकन थाली का हुआ उदघाटन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_679.html
नागपुर। पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी दक्षिण - पश्चिम विभाग नागपुर की ओर से पीरिपा दक्षिण - पश्चिम के अध्यक्ष प्रणय हाडके के प्रयासों से रिपल्बिकन थाली की संकल्पना साकार हुई है।
इस रिपब्लिकन थाली का उदघाटन पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, जयदीप जोगेंद्र कवाडे के हाथों किया गया।
पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संपूर्ण नागपुर शहर में इस प्रकार की रिपब्लिकन थाली के स्टाल्स जल्द ही शुरू किये जायेंगे। इस प्रकार की रिपब्लिकन थाली संपूर्ण महाराष्ट्र में शुरू करने का आह्वान जयदीप कवाडे ने कार्यकर्ताओं से किया है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश संगठक कपिल लिंगायत, ओ. बी. सी सेल के नागपुर शहर अध्यक्ष विपीन गडगीलवार, अल्पसंख्यक सेल के नागपुर शहर अध्यक्ष वसीम खान, निरज पराडकर, राजेश हाडके,आनंद मानकर,अरूण हाडके, रजत गजभीये राजु बावने, स्वप्निल गजभीये, खेमलाल भालेकर जितेंद्र मंडपे प्रतिक हाडके, संदीप गजभीये, पंकज सोमकुवर सोनुभाऊ वाहाने नितनवरे, वासुदेव भक्ते, पियुष हलमारे, स्वप्नील महल्ले, महिंद्र पावडे, अक्षय नानवटकर, अजय चव्हाण उपस्थित थे।