कोरोना बाधितों का होगा क्षय रोग परीक्षण
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_677.html
नागपुर। महानगर पालिका के वैद्यकिय आरोग्य अधिकारी डॉ.नरेंद्र बहिरवार व शहर क्षय रोग अधिकारी डॉ.शिल्पा जिचकार ने जानकारी दी कि कोरोना बाधित मरीजों में महत्त्वपूर्ण चार लक्षण दिखाई देने पर अब उनकी क्षय रोग परीक्षण किया जायेगा।
दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी, बुखार, वजन घटना जैसे लक्षण पाये जाने पर कोरोना बाधित मरीजों की एक्स रे और सीबीनेट द्वारा जांच कर क्षय रोग का निदान किया जायेगा।
विशेषकर सभी क्षय रोगियों की कोरोना संबंधी जांच की जाने वाली क्षय रोग कोरोना द्वि दिशात्मक जांच करने के संबंध में मार्गदर्शक सूचना केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गई हैं।
सारी अथवा आईएलआई मरीजों का भी क्षयरोग संबंधी परीक्षण किया जायेगा। नागपुर महानगर पालिका अंतर्गत सारी व आईएलआई के मरीजों में से क्षय रोगियों का निदान हुआ है।