Loading...

कोरोना से मुक्त हुए लोग करे प्लाज्मा का दान

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर की चर्चा

नागपुर। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान स्कूल - कॉलेज खोलने को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही, कोरोना से मुक्त हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। 

जिलाधिकारी ने कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से आगे आकर ओपीडी में जांच कराने का आह्वान किया है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ठीक हुए मरीजों की दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्र, तहसील स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर दिन दोपहर 12 - 1 बजे के बीच पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन होगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई है। जिलाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. सेलोकर, निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी, उपजिलाधीश सुजाता गंधे सहित अन्य उपस्थित थे।

स्वास्थ्य 2872042691040179109
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list