Loading...

विधायक विकास ठाकरे का माना आभार

नेता वहीं जो किसी के दुःख दर्द समझे : खान

नागपुर। विधायक विकास ठाकरे से समाज सेविका निशा खान ने पीली नदी संगम नगर से जुड़ी मुस्कान अंसारी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए सहायता की अपील की। 
मांजरी पुलिया का काम जल्द से जल्द खत्म करने और शिवनगर मांजरी पुलिया जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग भी की. 

खान ने बताया कि मनपा प्रशासन की लापरवाही के चलते 11 वर्षिय मुस्कान अंसारी की पुलिया पर से गिरने के कारण पानी में डूबकर मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद से मुस्कान का परिवार दुखों में डूबा हुआ है। 

विधायक ठाकरे ने तुरन्त नागपुर जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे से बात की और जिलाधिकारी के नाम लेटर टाइप करवा कर भेजने का आदेश दिया। और जल्द से जल्द जिलाधिकारी सहायता निधि कोष से मुस्कान अंसारी के परिवार को सहायता राशि दिलाने का वादा किया। 

विधायक द्वारा तुरंत सहायता प्रदान करने की घटना से समाज सेविका के मन में विधायक के प्रति आदर के भाव और अधिक उमड पढ़े जो सामान्य नागरिकों के लिए हर समय मदद के लिए तत्पर रहते हैं। 

समाज सेविका निशा खान ने विधायक विकास ठाकरे का दिल से शुक्रिया अदा किया, जो हमेशा जनता के दुःख दर्द को समझ कर हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं, बगदादिया नगर के कई घरों की छत को बचाने वाले और कोई नहीं सिर्फ विकास भाऊ थे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पल्लवी मेश्राम, किरन यादव, मुबीन खान उपस्थित थे।

समाचार 3711920709382252948
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list