एंकरिंग स्कील्स पर कार्यशाला
हार्मोनी इवेंट्स की एक पहल
नागपुर। जानी - मानी मंच संचालिका श्वेता शेलगांवकर की एंकरिंग स्कील्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन हार्मोनी इवेंट्स की ओर से किया गया है। रविवार, 1 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हार्मोनी इवेंट्स, 543, कैनाल रोड, नंदनवन, बैक ऑफ बड़ौदा के सामने आयोजित किया जाएगा।
श्वेता शेलगांवकर भाषा कौशल, माइक हैंडलिंग, वॉइस मॉडुलेशन, वॉइस ओवर जैसे बेसिक टेक्निकल स्कील्स तथा, संगीत कार्यक्रम, कॉर्पोरेट कार्यक्रम, पारिवारिक कार्यक्रम, साक्षात्कार के बारे में कुछ टिप्स भी देंगी।
कार्यशाला में प्रवेश के लिए और अधिक जानकारी के लिए हार्मोनी इवेंट्स के राजेश समर्थ से 9823464080 इस नंबर पर संपर्क करें। कोविड - 19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर सॅनिटायझेशन की व्यवस्था कि गयी है।