न्यायालय निर्णयानुसार ही धम्मचक्र प्रवर्तन दिन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_66.html
नागपुर। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कॉलेज में हुई बैठक के दौरान नागपुर शहर के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि दीक्षाभूमी का दर्शन लेने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर लाखों की संख्या में भाविक आते हैं।
कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है। इस संबंध में मुंबई उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार ही धम्मचक्र प्रवर्तन दिन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
कोविड - 19 पार्श्वभूमी पर धम्मचक्र प्रवर्तन दिन का कार्यक्रम आयोजित न करने संबंधी स्मारक समिति ने 25 सितंबर को लिए गए निर्णय का पालकमंत्री ने समर्थन किया है।
राज्य शासन ने कोई भी यात्रा महोत्सव व धार्मिक स्थल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। इस कारण स्मारक समिति द्वारा लिये गये निर्णय के साथ प्रशासन है। उच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इस बैठक में विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे, महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी., पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, स्मारक समिति के अध्यक्ष भंते आर्य नागार्जुन सुरई ससाई, सचिव डॉ. सुधीर फुलझेले, विलास गजघाटे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।