फेसबुक पर पहली बार रंगा देवी का जागरण
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_652.html
सेजल एंटरटेनमेंट द्वारा शानदार प्रस्तुती
नागपुर। कोविड के प्रकोप के कारण हॉल में संगीत और नाटक जैसी सभी मनोरंजन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लॉकडाउन के दौरान जनता का मनोरंजन करने के लिए और कलाकारों के हात को काम मिले इस उद्देश से सेजल एंटरटेनमेंट ने फेसबुक लाइव इवेंट आयोजन कि शुरूवात की।
इसी श्रृंखला में सेजल ने एक और नींव रखी जिसके तहत नवरात्रि उत्सव के अवसर पर पहली बार लाइव देवी जागर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा।
सेजल एंटरटेनमेंट की ओर से मंगलवार को माता अंबादेवी का जागरण फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया। गायक संजय बोरकर और गायिका स्नेहल पाठक पारस्कर ने मातारानी के विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
इसमें नाचे जो बब्बर शेर रे, काली काली अमावस की रात, काली महाकाली भवानी, कोराडिवली ओ महामाई, मां मनसा मेरी माफ़ कर, साईनाथ तेरे हजारो हात, साईंबाबा बोलो जैसे एकसे बढकर एक भक्तिगीतों का गायकों ने प्रदर्शन किया।
संजय बोरकर ने कहा, नागपुर में पहली बार देवी का जागरण फेसबुक लाइव के माध्यम से हो रहा है। सेजल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड से पिडित कलाकारों की मदद करना है।
सेजल ग्रुप भविष्य में दर्शकों के लिए इस तरह के कई मनोरंजक कार्यक्रम लेकर आयेगा।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वास कापसे ने किया। ऑक्टोपॅड पर सुभाष वानखेड़े, तबले पर प्रशांत नागमुते और की बोर्ड पर विक्रांत लिमजे ने गायकों को बेहतरीन संगत दी।
राजू वाकोडीकर, सौम्य टिपले, क्षितीज बोरकर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहकार्य मिला। कार्यक्रम की परिकल्पना सेजल बोरकर की थी और इसका आयोजन प्रतिमा बोरकर ने किया था।