Loading...

महिला रोजगार प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था का उपक्रम

नागपुर। आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था द्वारा नवरात्रि घटस्थापना के शुभ अवसर पर वानाडोंगरी हिंगना रोड, पर महिलाओं के लिए निशुल्क स्यंरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की। 

कोरोना महामारी की वजह से ना जाने कितने ही परिवारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में महिलाओं के लिए सदैव कार्य करने वाली आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी व अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर यह निर्णय लिया और महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण देने की संकल्प लिया। 

फिनाइल, साबुन, डिटरजेंट पाऊडर, अगरबत्ती, पापड़, मेकअप ट्रेनिंग, मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई आदि कई तरह का प्रशिक्षण इस केंद्र में वानाडोंगरी व हिंगना की महिलाओं को दिया जाएगा। 

संस्था की सचिव ज्योति द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए हमारी संस्था प्रयासरत है। 

स्वयंरोजगर प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन के समय सचिव ज्योति द्विवेदी, अर्चना एलकुंचवार, हर्षला लाभेकर, वर्षा तेलंग, लक्ष्मी झाड़े, मंजू झा, राहुल शर्मा, विजय एलकुंचवार, आशुतोष रड़के, श्रीकृष्ण झाड़े, आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
सामाजिक 2518392599853581534
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list