Loading...

राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने किया थाली बजाओ आंदोलन

नागपुर। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के आह्वान पर 8 अक्टूबर को राज्यभर में विधायकों व सांसदों के घर के समक्ष अपनी न्यायिक मांगों की पूर्ति के लिए थाली बजाओं आंदोलन किया गया गया। नागपुर में भी बड़ी संख्या में ओबीसी समुदाय ने एकत्र होकर थाली बजाओ आंदोलन किया। जिसमें विविध ओबीसी संघटना, ओबीसी की जाति संघटना के जनप्रतिनिधियों के घर से सामने थालियां बजाकर अपनी मांगों को बुलंद किया। इस आंदोलन की शुरुवात नागपुर में सांसद तथा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के निवास के सामने थाली बजाकर की गई। पश्चात गडकरी के सचिव के माध्यम से ओबीसी की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बबनराव तायवाडे प्रमुखता से उपस्थित थे। महासंघ की प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार ओबीसी की 2021 में जनगणना कराए और केंद्र सरकार ओबीसी की जनगणना नहीं करती हो तो राज्य सरकार अपनी स्वतंत्र जनगणना करे। राज्य के ओबीसी प्रवर्ग में मराठा समाज का समावेश नहीं करे और मराठा समाज को स्वतंत्र आरक्षण दिया गया तो ओबीसी समाज को कोई विरोध नहीं है। साथ ही ओबीसी का असंवैधानिक नॉन क्रिमीलेअर रद्द कर ओबीसी को न्याय दें आदि मांगों का समावेश है। मंत्री, विधायकों व सांसदों  को सौंपा ज्ञापन इस प्रदर्शन और निवेदन सौंपने के पश्चात नागपुर शहर के विधायक और क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार, पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, पालक मंत्री नितीन राऊत, गृहमंत्री अनिल देशमुख, विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक विकास ठाकरे, विधायक कृष्णा खोपडे, विधायक प्रवीण दटके, विधायक गिरीश व्यास, विधायक समीर मेघे, विधायक प्रवीण फुके, विधायक टेकचंद सावरकर, विधायक विकास कुंभारे के अतिरिक्त राज्य के विविध विधायकों व सांसदों को ओबीसी संगठनों की ओर से निवेदन सौंपा गया।  इस प्रदर्शन में केंद्रीय सचिव शरद वानखेडे, महिला अध्यक्ष सुषमाताई भड, केंद्रीय सदस्या एडवोकेट रेखाताई बारहाते, कोषाध्यक्ष गुणेश्वर आरीकर, शकील पटेल, त्रिशरण सहारे, शहराध्यक्ष संजय पन्नासे, महाराष्ट्र प्रदेश महिला अध्यक्षा कल्पना मानकर, लक्ष्मी सावरकर, महिला शहर कार्याध्यक्ष नंदा देशमुख, पूर्व नगरसेविका नयना झाडे, संगठन के पूर्व नागपुर अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक नाना झोडे, दक्षिण नागपुर के कार्याध्यक्ष दिलीप गोमासे, विदर्भ के कार्याध्यक्ष शकील पटेल, शहर सहसचिव नामदेव भुयारकर, दक्षिण-पश्चिम के अध्यक्ष उदय देशमुख, जिला परिषद सदस्य अवंतिका लेकुरवाले, रमेश लेकुरवाले, विद्यार्थी संघ के महासचिव रोशन कुंभलकर, विद्यार्थी संघ के शुभम वाघमारे, मयूर वाघ, सोनिया वैद्य, अरुण वराडे, अशोक काकडे, राजेश राहटे, काँग्रेस शहर महासचिव परमेश्वर राऊत, ओबीसी सेल के चंद्रकांत हिंगे, ओबीसी कर्मचारी संघ के भांगे, महिला महासचिव सुनिता येरणे, ओबीसी वरिष्ठ नागरिक संघ के ठाकरे, खैरे कुणबी संघ के पदाधिकारी, पिछडा महासंघ के प्राध्यापक रमेश पिसे, पिछडा महासंघ की शहराध्यक्षा वंदना वनकर, शुभांगी घाटोले आदि शामिल हुए।

आन्दोलन 8625485949523129022
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list