डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मनाईं जयंती
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_60.html
नागपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, युग निर्माता और मिसाइल मैन की जयंती पर महापौर संदीप जोशी ने भावना व्यक्त करते हुए कहा कि देश का प्रत्येक व्यक्ति सकारात्मक विचार रखकर स्वयं को कैसे समृद्ध करेगा और उससे देश कैसे शक्तिशाली होगा ?
ऐसा विचार करने वाले, विकसित भारत का सपना देखने के लिए युवाओं को हमेशा प्रेरित करने वाले, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन विपरीत परिस्थितियों में भी देश के लिए मार्गदर्शक साबित होगा।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने न केवल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सामाजिक बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर संदीप जोशी, स्थायी समिति अध्यक्ष विजय (पिंटू) झलके और आयुक्त राधाकृष्णन बी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपर आयुक्त जलज शर्मा, राम जोशी, संजय निपाणे, प्रभारी उपायुक्त अमोल चैरपगार, सहायक आयुक्त (एपी) महेश धामेचा,विधि अधिकारी व्यंकटेश डॉ.नरेंद्र बहिरवार, कार्यकारी अभियंता शकील नियाजी आदि उपस्थित थे।