Loading...

अग्रसेन जयंती महोत्सव सादगी से मनाया जाएगा

नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल नागपुर द्वारा प्रतिवर्ष श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव बडे ही धूम धाम से मनाया जाता है इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जी की जयंती 17 अक्टूबर 2020 को नागपुर अग्रवाल समाज धूम धाम से मनाएगा. 

श्री अग्रसेन मंडल के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से श्री अग्रसेन जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई जाएँगी। 

मंडल की और से 17 अक्टूबर को  सर्वप्रथम, श्री अग्रसेन भवन, गाँधीबाग़, नागपुर अग्र ध्वजारोहण  सुबह 9.30 बजे, महाराजा श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा को माल्यार्पण सुबह 9.45 बजे, महाराजा श्री अग्रसेनजी की पूजा अर्चना सुबह 10.00 बजे. श्री अग्रसेन छात्रवास, रविनगर सुबह 11.00 बजे महाराजा श्री अग्रसेनजी के छायाचित्र को माल्यार्पण, श्री अग्रसेन भवन, रविनगर सुबह 11.15 बजे महाराजा श्री अग्रसेनजी के मंदिर में माल्यार्पण व पूजा अर्चना, शाम 5.00 बजे कोरोना मुक्ति यज्ञ, शाम 6.45 बजे महाराजा श्री अग्रसेनजी की महाआरती, शाम 7.00 बजे प्रसाद. श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गांधीबाग स्थित अग्रसेन चौक को सजाया जायेगा। 

मंडल के उपाध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा की कोरोना महामारी को देखते हुए सभी अग्रवाल बंधू अपने घरो में दिए जलाये तथा व्हाट्सप्प द्वारा अग्रबंधुओं को बधाई संदेश दे। 

कोषाध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल ने कहा की हर वर्ष नागपुर अग्रवाल समाज काफी धूमधाम से जयंती का आयोजन करता था और अग्रबंधु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से यह आयोजन किया जा रहा है। 

जो भी अग्रबंधु इस आयोजन में भाग लेने आएंगे उनसे निवेदन है की मास्क अवश्य पहनकर आये तथा सोशल डिस्टन्सिंग का पूर्ण तरीके से पालन करे। 

मंडल के सचिव रामानंद अग्रवाल ने सभी अग्र बंधुओं अपने घरो पर रौशनी करने का आव्हान किया। सह सचिव श्री अभय अग्रवाल ने कहा की सभी अग्र बंधुओं ने उस दिन अपने घरो में महाराजा अग्रसेनजी की पूजा करनी चाहिए। 

सह सचिव शरद जाजोदिया ने कहा की महाराजा अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर सभी अग्रबंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर एकता का संदेश देना चाहिए।  

सह सचिव आनंद मेहाडीया ने कहा की दिनांक १७ अक्टूबर को रविनगर अग्रसेन भवन में शाम ५ बजे कोरोना महायज्ञ का आयोजन किया गया है। 

यह यज्ञ अग्र पुरोहित श्यामसुन्दर पुरोहित द्वारा कराया जायेगा तत्पश्च्यात महाराज श्री अग्रसेनजी की महाआरती की जाएगी विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने हेतु यह यज्ञ किया जा रहा है। 

श्री अग्रसेन मॉडल के पदाधिकारी और कार्यकारणी सदस्यों ने सभी अग्र बंधुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पवन भालोटिया, सुनील अग्रवाल, संजय पचेरीवाला, मनीष मेहदिया, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरीवाला, उमेश अग्रवाल, कैलाश केडिया, अशोक अग्रवाल, कैलाश लिलड़िया, रमेश अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (बैंकवाले), श्रीमती सीमा प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती चंदादेवी अग्रवाल, श्रीमती जानकी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गोविन्द बंसल, विजयकुमार जैन, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉक्टर राजेश सिंघानिया , प्रदीप मेहदिया, पवन मेहदिया, कमल अग्रवाल, श्रीमती दीपा अग्रवाल, प्रीति संघी, उषा जैन, संतोष अग्रवाल , शकुंतला अग्रवाल , रजनी अग्रवाल, सुनीता भउका, अंजू अग्रवाल आदि प्रयासरत है।
धार्मिक 1547942199639133377
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list