Loading...

गृहमंत्री से करणी सेना ने विविध मुद्दों पर की चर्चा

नागपुर। करोना महामारी से हालाँकि लोगों को फिलहाल प्रभाव कम होने से राहत अवश्य मिल रही हैं. लेकिन सतर्कता की नितांत आवश्यकता हैं. लापरवाही बरत रहे एव बगैर मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माने का प्रावधान हैं. 

परंतु एक ओर जहां मनपा मास्क न पहननेवालो से 500 रु वसूल रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग लापरवाही, मास्क नही पहननेवालो से जुर्माने के रूप में 200 रु ले रहा हैं. 

करणी सेना के जिला अध्यक्ष पंजू तोतवानी ने इसका विरोध किया हैं. तोतवानी का कहना है पहले ही महामारी के चलते फैली बेरोजगारी के चलते लोगों को जीवनयापन में कठिनाइयां पेश आ रही हैं. ऊपर से मनपा द्वारा 500 वसूलने के कारण नगरवासी काफी परेशान हैं. 

इसकी जानकारी करणी सेना ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिलकर मनपा द्वारा जारी लुट को बंद करने का अनुरोध किया गया.  

इस अवसर पर जिल्हा अध्यक्ष पंजु तोतवानी, नागपुर शहर अध्यक्ष अमोल ठाकरे, हितेश जोशी, शहर महामंत्री देवेश व्यास, प्रिंस  मारवाह, उमेश पटेल, नीलेश बोह्पचे, संदीप सावरकर की उपस्थिति रही.
सामाजिक 1415338640677948474
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list