सोयाबीन खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन
नागपुर। जिला पणन अधिकारी ने सरकारी सोयाबीन खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू करने की जानकारी दी है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि शासकीय आधारभूत धान्य खरीदी केन्द्र पर सोयाबीन किसानों को अगर सोयाबीन बेचना हो तो वे अपना पंजीयन करवाएं. केन्द्र सरकार व नाफेड की ओर से समर्थन मूल्य पर धान्य खरीदी योजना 2020 - 21 अंतर्गत मार्केटिंग फेडरेशन की ओर से नागपुर जिले में सोयाबीन की कीमत प्रति क्विंटल 3,880 रुपये घोषित की गई है. किसानों को पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक पहले पन्ने की जेराक्स कापी, सातबारा का फसल सहित उतारा होना जरूरी है. पंजीयन के बाद किसानों को एसएमएस द्वारा सोयाबीन को केन्द्र पर लाने का दिन बताया जाएगा. जिले में तहसील किसान सहकारी खरीदी बिक्री संस्था व कृषि उत्पन्न बाजार समिति काटोल, उमरेड, भिवापुर, कलमेश्वर व सावनेर इन 5 जगहों पर सोयाबीन खरीदी को नाफेड ने मंजूरी दी है.