कोरोना वारियर्स को संगीत से दी सलामी
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_561.html
हार्मोनी इवेंट्स का सेव आर्ट, सेव आर्टिस्ट संगीत कार्यक्रम हुआ
नागपुर। कोविड महामारी के दौराना में कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस कर्मियों की प्रतिभाओं को सलाम करने के बाद, हार्मोनी इवेंट्स ने निगम की प्रतिभाओं की तलाश कर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किया और कोरोना वारियर्स को संगीत की सलामी दी।
हार्मोनी इवेंट्स ने शुक्रवार को 'सेव आर्ट, सेव आर्टिस्ट' थीम के तहत एक विशेष संगीत कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की परिकल्पना राजेश समर्थ ने कि थी। यह कार्यक्रम फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
श्वेता शेलगांवकर ने कार्यक्रम का बहुत ही मधुर मंच संचालन किया। निगम के उप - मंडल अभियंता सुनील गजभिये ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष सहायता प्रदान की। गायक नितिन झाडे, धीरज शुक्ला, दिनेश जाधव, अजय मलिक, सुभाष बैरिसाल, पुष्पा जोग, राइजिंग स्टार फेम स्वाति खड़से और स्वस्तिका ठाकुर ने एक के बाद एक शानदार गीतों का प्रदर्शन किया।
ये जमीं गा रही है, आनेवाला पल, तुम जो मिल गये हो, यारा ओ यारा, रोते हुये, एहसान तेरा, एक प्यार का नगमा, जिंदगी प्यार का गीत, कोई होता जिसका, आपकी आखों में कुछ ऐसे गीत गायकों ने प्रस्तुत किये।
कीबोर्ड पर परिमल जोशी, गिटार पर ऋग्वेद पांडे, ढोलक पर नितिन जनवारे, साइड रिदम पर राजेश धमनकर, तबले पर अनिकेत दहेकर और ऑक्टोपॅड पर पवन भोयर ने बेहतरीन साथ दिया । कार्यक्रम की सफलता में मनोद पिदडी, हर्षल परते, सुनील बोम्बले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।