असंगठित अन्न प्रक्रिया उद्योग को मिलेगा अनुदान
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_55.html
नागपुर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) में आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत नागपुर जिले के संतरे का चयन किया गया है। एक जिला एक उत्पाद संकल्पना वाली योजना के तहत संतरे पर आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा। योजना के असंगठित अन्न प्रक्रिया उद्योग को कुल खर्च का ३५ प्रश अथवा १० लाख रुपये अनुदान मिलेगा। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी के तौर पर कृषि उपसंचालक काम देखेंगे। वर्तमान अस्तित्व वाले संतरा फसल पर छोटे प्रक्रिया उद्योग को मजबूत बनाने के लिए यह योजना है। जिनकी आय ५ करोड़ रुपये से कम है और मशीनरी का खर्च १ करोड़ रुपये तक है वे उद्योग लाभ के लिए पात्र होंगे। इस योजना के लिए जिलास्तरीय समिति गठित की जाएगी। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे। जबकि आत्मा के प्रकल्प संचालक, सदस्य सचिव होंगे। इस योजना में अनुसूचित जाति जनजाति व महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नागपुर का संतरा विश्वप्रसिद्ध है। ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए कुल खर्च का ५० प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। नागपुर जिले की किसान उत्पाद संस्था एफओ बचत गुट, एसएचजी, सहकारी संस्थाओं से योजना में शामिल होकर संतरे पर सूक्षम अन्नप्रक्रिया प्रकल्प पेश करने का आह्वान नोडल अधिकारी व व जिला कृषि उप संचालक अरविंद उपरीकर ने किया है।