ऑनलाइन पेश होगा मनपा का बजट
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_54.html
नागपुर। स्थायी समिति सभापति द्वारा नियमों के अनुसार अब मनपा का आम बजट पेश किया जा रहा है. मनपा इतिहास में पहली बार 20 अक्टूबर को होने जा रही ऑनलाइन सभा में सभापति पिंटू झलके वित्तीय वर्ष 2020 - 21 का आम बजट पेश करेंगे.
बजट के साथ ही मनपा की आमसभा का भी आयोजन किया जा रहा है. आमसभा भी ऑनलाइन पद्धति से ही होगी. जिससे विशेष रूप से बजट पर होनेवाली चर्चा से लेकर पार्षदों में संभ्रम की स्थिति है.
कुछ पार्षदों ने आमसभा के संदर्भ में आपत्ति तो नहीं जताई, किंतु बजट भी ऑनलाइन पेश करने पर कड़ा विरोध जताया.